nta-neet-2020-notification

NEET 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा National Eligibility cum Entrance Test – NEET 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नीट 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 दिसंबर 2019 शाम 4.00 बजे से शुरू हो रही है। जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर ली है या जो 2020 में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदक ने मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी का अध्ययन किया हो। NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार से एम्स, जिपमर (AIIMS, JIPMER) समेत देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में दाखिला नीट के जरिए ही लिया जाएगा। नीट 2020 का आयोजन हिन्दी व अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं में किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एनटीए नीट (NTA NEET) की आधिकारिक वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ पर जा सकते हैं।nta-neet-2020-notification

नीट परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट के साथ 25 वर्ष है। NEET 2020 आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 1 जनवरी 2020 को समाप्त होगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक NEET वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ से आवेदन कर सकेंगे। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 1500, जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए रु 1400, और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 800/- रखा गया है.

15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक आवेदकों को अपने आवेदन पत्र में विवरण संपादित करने या संशोधित करने की अनुमति दी जाएगी। NEET 2020 के एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

CBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किये बदलाव: यहाँ देखें