dharna

निर्माणाधीन सड़क से साढ़े आठ सौ की आबादी वाले बंदूण के एकमात्र पेयजल श्रोत के अस्तित्व पर संकट की आशंका

सतपुली : विकासखंड जयहरीखाल पट्टी मल्ला बदलपुर क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन वड्डा-ताडकेश्वर मोटर मार्ग का समरेखण न बदले जाने से आक्रोशित ग्राम बंदूण के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज बड़ी संख्या में महिलाओं समेत सतपुली पंहुचे ग्रामीणों ने पहले मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर विरोध जताया। उसके बाद ग्रामीण तहसील परिसर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तहसील के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और सड़क निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर जयहरीखाल के ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। काबिलैगौर है कि ग्राम बंदूण के ग्रामीण निर्माणाधीन वड्डा-ताडकेश्वर मोटर मार्ग के समरेखण का पिछले कई माह से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से साढ़े आठ सौ की आबादी वाले बंदूण गांव का एकमात्र पेयजल श्रोत खतरे में पड़ जाएगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उक्त पेयजल स्रोत बंदूण के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज, कमलखेत और प्राथमिक विद्यालय बंदूण जहां दोनों विद्यालयों में 300 छात्र अध्ययनरत हैं का भी एक मात्र पेयजल स्रोत है। सड़क निर्माण से उक्त पेयजल स्रोत का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। ग्रामीण पेयजल स्रोत के पास मोटर मार्ग का समरेखण बदलकर स्रोत से सौ मीटर नीचे करने की मांग कर रहे हैं। इसी विवाद के कारण पिछले कई माह से उक्त मोटर मार्ग पर कार्य ठप है। मोटर मार्ग का निर्माण दोबारा पीएमजीएसवाई द्वारा हाल में ही शुरू किया गया है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बंदूण पूजा देवी, ग्राम प्रधान अंजलि देवी, मदन सिंह रावत, उमा देवी, रामेश्वरी देवी, शशि देवी, विमला  देवी, सुशीला देवी समीत दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे।

भंडारी ने सरकार को घेरा

सतपुली। ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे क्षेत्र पंचायत प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के एक विधायक की शय पर मोटर मार्ग का समरेखण नहीं बदला जा रहा है। विधायक का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि प्रस्तावित समरेखण पर उक्त विधायक द्वारा भूमि खरीदी गई है। विधायक की भूमि को सड़क से जोड़ने के लिए शासन-प्रशासन प्रस्तावित समरेखण पर ही जबरन सड़क निर्माण करवा रहे हैं। ब्लाक प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तो राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी ओर अपने विधायक को अनैतिक लाभ पहुंचाने के लिए विकासखंड की सबसे बड़ी आबादी वाले गांव बंदूण के ग्रामीणों के हितों को ताक पर रखा जा रहा है।