पुलिस

हल्द्वानी:  उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल की है। नैनीताल पुलिस के जवान मनोज बौखंडी ने आत्महत्या करने के मक्सद से गौला बैराज मे कूदीं एक तीस साल की महिला राशिदा को अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के आसपास बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी एक महिला राशिदा पत्नी नजाकत ने अचानक गौला बैराज में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही पुलिस जवान मनोज बहुखंडी की नजर उस पर पड़ गई।

यह देख जवान मनोज ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बैराज मे छलांग लगाकर डूबती महिला को बचा लिया। बाद में पुलिस की मदद से महिला को पानी से बाहर लाया गया और मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया। सूचना के अनुसार महिला ने यह कदम घरेलू परेशानी से तंग आकर उठाया है।

सोशल मीडिया मेंपर वायरल हुआ इस घटना के वीडियो ने नैनीताल के काठगोदाम थाने में तैनात पुलिस जवान मनोज बहुखंडी को वास्तविक हीरो बना दिया है। मनोज ने साबित कर दिया है कि इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा धर्म है। इससे पहले भी उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी पुलिस के जवान अजय दत्त ने अपनी जान पर खेलकर भूस्खलन मे फंसे सात तीर्थ यात्रियों की जान बचाई थी।

यह भी पढ़ें:- 

उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने जान पर खेलकर बचाया तीर्थयात्रियों को