Uttarakhand-Junior-badminton team wins silver medal

नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में 24 दिसम्बर से चल रही 44वीं इंटर स्टेट-इंटर जोनल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में उत्तराखंड की जूनियर बैडमिंटन टीम ने रजत पदक जीत इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड की टीम ने क्वार्टरफाइनल में तेलंगाना को तथा सेमीफाइनल में महाराष्ट्र जैसे सशक्त टीम को हराकर पहली बार राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। हालाँकि फाइनल में उत्तराखंड की टीम को मणिपुर से 2-3 से हार जाने के बाद रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा, परन्तु जूनियर बैडमिंटन टीम के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उत्तराखंड के बैडमिंटन इतिहास में नेशनल टीम चैंपियनशिप में प्रथम बार उत्तराखंड को रजत पदक प्राप्त हुआ है।

बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल का पहला मुकाबला (पुरुष एकल) उत्तराखंड के ध्रुव रावत और मणिपुर के मिशनाम मिराब्बा के बीच खेला गया। जिसमे ध्रुव रावत को 18-21 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरे मैच (महिला एकल) में उत्तराखंड की उन्नति बिष्ट ने मणिपुर की महेश्वरी देवी को आसानी से 21-13 व 21-7 से हराकर टीम को बराबरी पर ला दिया। तीसरे मैच (पुरुष युगल) में उत्तराखंड के भावेश पाण्डेय व सोहेल अहमद की जोड़ी मणिपुर के दिन्कू सिंह व मंजीत सिंह की जोड़ी से 11-21 व 16-21 से हार गई। हालाँकि चौथे मुकाबले में उतराखंड की महिला जोड़ी उन्नति बिष्ट व अदिति भट्ट ने एक बार फिर जबर्दस्त खेल दिखाते हुए उत्तराखंड की टीम को चैंपियनशिप में 2-2 की बराबरी पर ला दिया। उन्नति व अदिति की जोड़ी ने मणिपुर की महेश्वरी देवी व प्रिया की जोड़ी को 15-21, 21-15 व 21-14 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया। परन्तु पांचवे एवं निर्णायक (मिश्रित युगल) मुकाबले में उत्तराखंड की ध्रुव रावत व अदिति भट्ट की जोड़ी को मणिपुर के दिन्कू सिंह व प्रिया की जोड़ी से 14-21 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। और इस तरह जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में उत्तराखंड की जूनियर बैडमिंटन टीम ने रजत पदक के साथ ही संतोष करना पड़ा।