students drowned in river while taking selfie

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पिकनिक स्पॉट गुच्चुपानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहाँ टोंस नदी में सेल्फी लेने के दौरान 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक

राजपुर थाना क्षेत्र के अतर्गत एक हॉस्टल में रह रहे कुछ छात्र मंगलवार को हॉस्टल से मूर्ति विसर्जन की बात कहकर चंद्रोटी क्षेत्र में पहुंचे और टोंस नदी के किनारे सेल्फी लेने लगे।

इस दौरान इनमें से एक छात्र अंशुमन शुक्ला (17) का पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा। उसे बचाने के लिए सचिन पुंडीर (18) नदी में कूद गया। पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से दोनों युवक बहकर गड्ढे में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए तीसरा युवक सनी भी नदी में कूद गया। परन्तु वह  अंशुमन और सचिन को नहीं बचा सका। इस बीच किनारे की ओर पहुंचे सनी को उसके अन्य दोस्तों ने बचा लिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद दोनों छात्रों के शवों को बरामद किया गया।

जाखन चौकी प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि सेल्फी खींचने के चक्कर में यह हादसा हुआ। अंदाजा न होने के कारण एक छात्र गहरी खाई में समा गया, जबकि उसे बचाने के लिए कूदा दूसरा छात्र भी खाई में फंस गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों छत्रों को पानी से निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले दोनों छात्र हास्टल में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहे थे।