पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : उत्तराखण्ड के पहाड़ी हिस्सों मे भारी बारिश का कहर जारी है। जिसकी वजह से तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आये दिन यहाँ कुछ न कुछ प्राकृतिक आपदाएं घट रही हैं। कहीं पुल टूट रहें, कहीं भूस्खलन से सड़कों पर मलबा आ जा रहा है तो कहीं बरसाती नाले उफान पर हैं।

अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ जिले मे धारचूला के हिमखोला नाले मे  तीन लोग बरसाती नाले में बह गए। राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, घर जाने के लिए हिमखोला नाले को पार करते वक्त छलमा-छिलासो निवासी राधा देवी 21 वर्ष, प्रियंका 15 वर्ष तथा धारपांगू निवासी गजेन्द्र राम 35 बरसाती नाले में बह गए। वहीं, मनीराम (35 वर्ष), कुमारी बीना (25 वर्ष) निवासी छिलेमाछीलासो और रवीन्द्र राम (25 वर्ष) निवासी धारचूला घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, मुनस्यारी के मल्ला जोहार में चीन सीमा के पास बुगड़ियार का पुल भी भारी बारिश की वजह से बह गया है। इस बरसात का असर तीर्थयात्रियों पर भी पड़ा है गढ़वाल मंडल में चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की वजह से कई बार आवाजाही बाधित हो रही है। इसके अलावा पिछले पांच दिनों से पिथौरागढ़ में फंसे कैलास मानसरोवर यात्रियों में से 31 को बुधवार को हेलीकॉप्टर से अगले पड़ाव तक पहुंचाया गया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान हालात सामान्य रहने की संभावना जताई है।

यह भी देखें:

मसूरी मे भू-स्खलन की वजह से एक होटल के सामने की दीवार दरक कर नीचे सड़क पर खड़ी कार के ऊपर गिर गई. जिसे लाइव विडियो मे देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी बंगापानी में बादल फटने से भारी तबाही