tirath-singh-rawat-bjp-nomination

पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत समेत कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किये। बतादें कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जनरल बीसी खंडूड़ी के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद भाजपा ने खंडूड़ी के खासमखास तीरथ सिंह रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, यूकेडी प्रत्याशी शान्ति प्रसाद भट्ट व निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश सेमवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले तीरथ सिंह रावत ने भगवान कंडोलिया की शरण में जाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने मंडल मुख्यालय में पहुंचे। युवाओं में तीरथ सिंह को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। भारी भीड़ ने ढोल नगाड़ों के साथ सांसद प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत का अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक मुकेश कोली, विधायक यमकेश्वर ऋतु खंडूरी, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं सहित विशाल जन समूह मौजूद रहा।

गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए आचार्य भागवत प्रसाद लखेड़ा, दिलेन्द्र पाल सिंह, रामेन्द्र भण्डारी व राकेश रतूड़ी ने नामांकन पत्र लिये हैं।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने की पहली लिस्ट जारी, यूपी, उत्तराखंड सहित ये हैं 184 उम्मीदवारों के नाम