govt-girls-school-panchur

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अन्य शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर एवं शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस मनाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में छात्र छात्राओं को बताते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर शिक्षकों एआर साहनी, वीरेंद्र शर्मा, वी पी वेदवाल, हरीश लिंगवाल, शिवेंद्र रावत, मुकेश काला, सुधीर डंगवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षिका पुष्पा डोभाल ने स्वरचित कविता का वाचन किया।govt-school-srikot-ganganali

वहीं राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचूर विकास विकासखंड कोर्ट में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा नेगी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद, शिक्षिकाओं जयंती, पूजा तथा छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की गई।teachers day school

इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका आशा नेगी ने डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा समाज और देश के लिए किये गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी छात्र-छात्राओं को देते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। वहीँ छात्रा कुमारी साक्षी द्वारा भी डॉ. राधाकृष्णन पर अपने विचार व्यक्त किए गए।