ufni-teelu-rauteli-award

नई दिल्ली: उत्तराखंड फिल्म एण्ड नाटक इंस्टीट्यूट (UFNI) द्वारा नई दिल्ली, बाल भवन के बाल सभागार में गुरुवार को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की 358वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, ले.जन.(से.नि.) अरविंद सिंह रावत, कर्नल (से.नि.) चन्द्र पटवाल, अधिवक्ता संजय शर्मा दरामोड़ा, सच्चिदानंद शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। UFNI द्वारा दिया जाने वाला इस वर्ष का तीलू रोतेली पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी हल्द्वानी की सुश्री सुमन अधिकारी को दिया गया। इस दौरान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत,  संस्था के संरक्षक केएस भंडारी, अध्यक्ष सुश्री संयोगिता ध्यानी और सचिव सुश्री सुमित्रा किशोर ने आगंतुकों को संबोधित किया।

तीलू रौतेली उत्तराखंड की वह वीरांगना थी जिसने अपने दम पर सामंती कुप्रथाओं का सामना किया और वीरगति को प्राप्त हुई। उनका जन्म 8 अगस्त 1661 बताया जाता है। इस वीरांगना के नाम पर उत्तराखंड सरकार द्वारा भी प्रतिवर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली राज्य की महिलाओं को पुरस्कृत किया जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजमोहन शर्मा और सुश्री विजय लक्ष्मी भट्ट ने किया।tilu-rauteli-award

UFNI का प्रतिवर्ष उत्तराखंड की एक महिला को इस तरह पुरस्कृत किया जाना गर्व की बात है। इस तरह के पुरस्कारों से दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य करने वाली उन महिलाओं को हौसला मिलता है जो अपनी सामाजिकता के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें तीलू रौतेली के साथ ही उत्तराखंड की सुश्री बिसनी देवी साह, कुंती वर्मा, हंसा धनाई, बेलमती चौहान, गौरादेवी, टिंचरी माई, शिवानी, कुसुम नौटियाल, हेमा उनियाल, बछेंद्री पाल, रीना कौशल धर्मशक्तू, मधुमिता बिष्ट आदि कई नारी शक्तियां हैं जो आज की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने उत्तराखंड की नारी शक्ति को आदर के साथ स्मरण करते हुए इस वर्ष का तीलू रोतेली पुरस्कार प्राप्त करने वाली सुश्री सुमन अधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही इस सफल आयोजन के लिए UFNI की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

पूरन चन्द्र कांडपाल

यह भी पढ़ें:

प्रदेश की इन 18 महिलाओं को मिला “वीरांगना तीलू रौतेली” सम्मान