arushi-nishankh

श्रीनगर : गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक, फिल्म अभिनेत्री, पर्यावरण विशेषज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक ने शैमफोर्ड स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम में बच्चों को गंगा स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया। गंगा स्वच्छता संकल्प तथा पर्यावरण संरक्षण शपथ के साथ-साथ बच्चों को निरंतर इस बात को नियमितता के आधार पर जारी रखने का आह्वान किया। स्कूल में स्पर्श गंगा क्लब का गठन करते हुए परिसर में स्पर्श वाटिका की भी शुरुआत की गई। आरुषि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड गंगा और हिमालय की भूमि है। यहीं से पर्यावरण संरक्षण के अनेक विचारों का उद्गम हुआ है। स्पर्श गंगा अभियान इसी प्रयास को आगे बढ़ाने की मुहिम है। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए बताया कि अपनी संस्कृति की रक्षा करते हुए पर्यावरण तथा जल स्रोतों को संरक्षित करना हमारा प्राथमिक दायित्व होना चाहिए। उन्हें उत्तराखंड की बेटी होने पर गर्व है।shamford-school

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रोफेसर एनएस पंवार, डॉ एसएस बिष्ट, श्रीमती रिनी शर्मा, उमंग प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ सर्वेश उनियाल, महेश डोभाल एवं मोहन नैथानी आदि उपस्थित रहे। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या शशिकला नेगी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह में भेंट किए गए।