किडनी चोरी

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत से किडनी चोरी की एक सनसनीखेज खबर आ रही है. शहर के एक निजी अस्पताल पर ऑपरेशन के दौरान एक महिला की किडनी चोरी का आरोप लगा है प्राप्त सूचना के अनुसार विकासखंड द्वाराहाट के ग्राम नैड़ी कुंवाली निवासी खीम सिंह बिष्ट की पत्नी खष्टी देवी को विगत 18 मार्च 2018 को पेट दर्द की शिकायत पर नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। जिसमें चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड के बाद बताया कि मरीज को अपैडिक्स है जिसकी वजह से पेट दर्द हो रहा है, और इसका तुरंत आपरेशन करवाना होगा, नही तो मरीज की जान को खतरा हो सकता है।

जिसके बाद उसी रात उसी अस्पताल में मेरी पत्नी का आपरेशन किया गया। किंतु 3 माह बीत जाने के बाद भी जब मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नही हुई। तब मैने अपनी पत्नी को 11 जून 2018 को दिल्ली के होली फैमली हास्पिटल में दिखाया। जहां उसका पुनः अल्ट्रासाउण्ड करवाया गया तो पता चला कि उसकी दांई किडनी नही है। यह सुनकर सभी परिजनों को आघात पहुंचा, क्योंकि पूर्व में अल्ट्रासाउण्ड में दोनों किडनी सुरक्षित थी। वर्तमान में पीड़िता की तबियत ज्यादा खराब रहने लगी है, और वह रोजमर्रा के काम करने मे भी असमर्थ है।

पीड़िता के पति ने इस मामले में डीएम, एसएसपी व सीएमओ को शिकायती पत्र भेजकर अस्पताल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंप दी है। सीओ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीँ किडनी कांड को लेकर रानीखेत में चर्चाओं का बाजार गर्म है।