Marathon-race

पौड़ी गढ़वाल के चौथान पट्टी के अन्तरगत थलीसैंण ब्लॉक के बूंगीधार खेल मैदान में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन आज युवाओं एवं युवतियों की मैराथन दौड़ आयोजित की गई। तीन दिन से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में मैराथन के अलावा, वॉलीबॉल, रस्सा कसी, ऊँची कूद तथा लम्बी कूद आदि का आयोजन किया गया। इस साथ ही पौड़ी, थलीसैंण और काशीपुर से मेडिकल टीम बुलाकर स्थानीय जनता के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की निशुल्क व्यवस्था की गयी थी।

इस खेल आयोजन में क्षेत्रीय जनता के अलावा चौथान के सभी स्कूल और कोलेजों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाज सेवी मोहन काला ने खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई की। महिलाओं की मैराथन दौड़ में मासों की बालिका सरस्वती प्रथम तथा सुनिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि पुरुष वर्ग के अंडर 30 में आनंद सिह प्रथम तथा भरत सिंह द्वितीय रहे। जबकि 30 से ऊपर में प्रथम नयनदीप और द्वितीय नन्दन सिंह रहे।

वॉलीबॉल का फ़ाइनल CPL समिति पीपलकोट ने जीता जबकि उपविजेता रही भगवती क्लब किमवाडी। सभी प्रतियोगिताओं की संयुक्त राशि लगभग एक लाख रुपये थी। प्रतियोगिता का आयोजन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के तत्वधान में CPL समिति ने किया। आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन काला के अलावा विशिष्ट अतिथि काशीपुर से डॉक्टर दर्पण कोविल, डॉक्टर जुगनू कोविल के अलावा वरिष्ठ अतिथि आनन्द सिंह भण्डारी, देवी प्रसाद तौंडियाल, नारायण दत्त रतूड़ी, कैप्टन खिम सिंह भण्डारी, प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी कुकरेती, डॉक्टर प्रकाश चन्द्र निराला, अविनाश साह जी तथा प्रधानाचार्य हेमलता नेगी उपस्थित थे। देवर्डिखाल के प्रधान श्रीमती हंसी देवी तथा सरपंच धर्म सिंह बिष्ट मौजूद थे। पूरे चौथान में अपना एक विशेष स्थान रखने वाले CPL समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सगेला, उपाध्यक्ष महावीर सगेला, मुकेश सगेला, शोबन सगेला, राम सिंघ पटवाल, विशेष संयोजक मनोज कंडारी , नंदन सिंघ बिष्ट, योगी अनूप भरत, गब्बर सिंह आदि उपस्थित थे।