kot-block-sapnon-ki-udaan

पौड़ी गढ़वाल: समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी के तत्वावधान में सोमवार को विकास खंड कोट के अन्तर्गत संकुल बालमणा की “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम  राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल में आयोजित की गई। आयोजन में संकुल बालमणा के विभिन्न विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति के अभिभावकों की शानदार प्रस्तुति ने आयोजन को न केवल सफल किया। अपितु विद्यालय के सम्रग विकास में अपनी भूमिका को भी साबित किया। आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न रहे।

  जूनियर स्तर प्रतियोगिता

kot-block-sapnon-ki-udaan

निबंध प्रतियोगिता

1 कुमारी रिया राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा प्रथम

2 कुमारी साक्षी असवाल राजकीय जूनियर हाईस्कूल कण्डीवट द्वितीय

3 कुमारी निशा राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल तृतीय

कविता पाठ”

1 कुमारी अंजली राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा प्रथम

2 कुमारी साक्षी राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर द्वितीय

3 प्रियांशु राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल तृतीय

फैन्सी ड्रेस”

1 प्रिसं राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर प्रथम

2 अखिल राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल द्वितीय

सपनों के चित्र”

1 कुमारी राधिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर प्रथम

2 गौरव जूनियर हाई स्कूल कण्डीवट द्वितीय

3 कुमारी काजल राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा तृतीय

      “लोकनृत्य”

1राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा  प्रथम

2राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल द्वितीय

3 राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर तृतीय

      “नुक्कड़ नाटक”

1 राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर प्रथम

2 राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा द्वितीय

      “क्विज़ प्रतियोगिता”

1राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा प्रथम

2राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल

3राजकीय जूनियर हाईस्कूल कण्डीवट तृतीय

वाद विवाद प्रतियोगिता”

1 साहिल एवं शुभम राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा प्रथम

2ऋषभ व नीरज राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल द्वितीय

3 कुमारी सारिका व साक्षी राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर तृतीय

स्टाल विज्ञान प्रदर्शनी

1 राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल सल्डा प्रथम

2 राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल द्वितीय

प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर

कविता पाठ” 

1कुमारी साक्षी राजकीय  प्राथमिक विद्यालय भटकोट प्रथम

2कुमारी शीतल राजकीय  प्राथमिक विद्यालय सल्डा द्वितीय

3 कुमारी मनीषा रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल तृतीय

फैन्सी ड्रैस”

1 कुमारी अवंतिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल प्रथम

2 कुमारी सानिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय चराकोट द्वितीय

3 कुमारी शीतल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सल्डा द्वितीय

4 कुमारी निकिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट तृतीय

निबन्ध प्रतियोगिता

1कुमारी कोमल राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल प्रथम

2रोहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौशाली द्वितीय

3ईशांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट तृतीय

    “सपनों के चित्र”

1 कोमल रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल प्रथम

2 हितेश राजकीय प्राथमिक विद्यालय सल्डा द्वितीय

3 कुमारी मोनिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौशाली तृतीय

    “वाद विवाद प्रतियोगिता”

कुमारी मानसी रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल प्रथम

   ”विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रस्तुति”

1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल प्रथम

2 राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल  द्वितीय

आयोजक संयोजक भूपेंद्र सिंह रावत ने आज के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित समुदाय व अध्यापकों का आभार प्रकट करते छात्रों को शुभकामनाएं दीं

आयोजन में निर्णायक मंडल प्रदीप कुमार प्रधानाध्यापक सैज श्रीमती जयंती सुर्दशन पुण्डीर श्रीमती सुषमा चौहान श्रीमती चन्द्र किशोरी श्रीमती शशि मेवाड़ श्रीमती रीना आर्य श्रीमती अनिता उनियाल श्रीमती पूजा निराला श्रीमती यशंवती राणा श्रीमती अंजना कोठियाल श्रीमती कुसुम रावत राजेंद्र पंवार श्रीमती मीना बिष्ट श्रीमती सरोजनी नेगी रहे।

आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती अनिता उनियाल एवं संचालन प्रदीप एवं सुर्दशन पुण्डीर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी छात्रों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। संकुल समन्वयक भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्र दिनांक 21 फरवरी 2019 को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में विकास खण्ड कोट में प्रतिभाग करेगें।

यह भी पढ़ें:

समग्र शिक्षा अभियान के तहत कल्जीखाल ब्लॉक में सपनो की उड़ान कार्यक्रम