nasha-unmulan

कल्जीखाल : विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में मंगलवार को नशामुक्त देवभूमि के लिये एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी द्वारा नशा पीड़ितो को विधिक सहायता, नशा उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास हेतु एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मादक पदार्थो के सेवन से समाज मे होने वाले दुष्प्रभाव, युवाओं में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृत्ति तथा नशा उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई। नशीले पदार्थो का सेवन करके युवा अपना जीवन खराफ कर रहे है। ड्रग्स सप्लायरों द्वारा स्कूलों, कालेजों एवं अन्य स्थलों पर ड्रग्स, व्हाइटनर जैसी  नशीली वस्तुओं का व्यापार किया जा रहा है। जिसकी चपेट में आकर देवभूमि के भोलेभाले युवक अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। मादक पदार्थो का सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव पर कुमारी दीक्षा, कुमारी साक्षी एवं पंकज  ने भी अपने विचारों से समाज को जन जागरूकता लाने की बात कही। अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने मादक पदार्थ को रोकने एवं देवभूमि से नशा मुक्ति का  संकल्प लिया। इस अवसर विद्यालय संरक्षक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की। इस अवसर पर  अशोक रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष जसबीर रावत, प्रधानाचार्य विजेंदर रावत, आशा बहुगुणा, कंचन काला, पूजा ममगाई, विनय चौधरी, क्रांति कुमार आर्य आदि मौजूद रहे। कार्याक्रम का संचालन राकेश भारती द्वारा किया गया।