hunter-joy-hukil-shoot-leopard

रुद्रप्रयाग : रुद्रपयाग जनपद के भरदार पट्टी में आतंक का पर्याय बन चुके नरभक्षी गुलदार को आख़िरकार शनिवार रात को शिकारी जॉय हुकिल और शिकारी लखपत रावत ने गोली मार दी है। गोली लगने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला। हालांकि अभी गुलदार का शव नहीं मिला है, लेकिन गोली लगने बाद गुलदार के खून के धब्बे और बाल जगह जगह जरूर मिल रहे हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार को जखोली विकासखंड के पपडासू गांव में आदमखोर गुलदार ने एक 55 वर्षीय महिला को निवाला बना लिया था। महिला का शव गांव से तीन किमी दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला था। यही नहीं गुलदार इस इलाके में अब तक तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

शुक्रवार को पपडासू गांव की कौशल्या देवी को जब गुलदार ने अपना निवाला बनाया तो शनिवार को गुलदार को मारने के लिए दोनों शिकारी जॉय हुकिल और शिकारी लखपत रावत द्वारा मचान बनाया गया। रात को जब गुलदार उस स्थान पर आया तो उसे गोली मार दी गई. लेकिन गोली लगने बाद गुलदार वहां से भाग गया। सुबह जब गुलदार की ढूढ़ खोज की गई तो जगह जगह खून की धब्बे और गुलदार के बाल मिले।