श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी स्थित रांसी स्टेडियम का नाम महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंत सिंह रावत के नाम पर होगा। इसकी औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को वीरचन्द्र गढ़वाली मेडिकल कालेज श्रीनगर के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में की। पौड़ी स्थित रांसी स्टेडियम एशिया में दूसरा सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम है।
बतादें कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अकेले अपने दम पर ही 72 घंटों तक चीनी सेना को रोकते हुए करीब 300 चीनी सैनिको मार गिराने वाले हिन्दुस्तान के वीर योद्धा राइफलमैन महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंत सिंह रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के ही निवासी थे। जनपद के पूर्व सैनिक पिछले लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे थे। शहीद जसवंत सिंह के नाम पर आज भी भारत-चीन बॉर्डर पर स्थित उस स्थान को जसवंत पोस्ट के नाम से जाना जाता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को वीरचन्द्र गढ़वाली मेडिकल कालेज श्रीनगर के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 50 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं सिंचाई विभाग की लगभग 21 करोड़ की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट, चिकित्सा शिक्षा सचिव नितेश कुमार झा, पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, पौड़ी ब्लॉक प्रमुख संतोषी रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं आम-जनमानस उपस्थित था।
यह भी पढ़ें: