student died in uttarakashi forest

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के राड़ी घाटी में बर्फबारी के कारण जंगल में रास्ता भटक गए 7 छात्रों में से एक छात्र अनुज सेमवाल की ठंड के कारण मौत हो गयी है। जबकि 6 छात्रों को एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर बीती रात तीन बजे तक सकुशल बड़कोट पहुंचाया दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे आईटीआई बड़कोट के 7 छात्र अवकाश लेकर अपने घरों उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे। अत्यधिक बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप बंद होने के कारण सभी छात्र बड़कोट आईटीआई से पैदल ही अपने घरों के लिए चल दिए। परन्तु जंगल के रास्ते में भारी बर्फ बिछी होने के कारण वे पोल गांव और राड़ी टॉप के बीच रास्ता भटक गए। इसीबीच कड़ाके की ठंड से एक छात्र अनुज सेमवाल की तबीयत बिगड़ गई। बर्फ में फंसे छात्रों ने पुलिस से फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही देर शाम पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रेस्क्यू करने रवाना हुई और रात करीब 12 बजे छात्रों के पास पहुंचे। जिसके बाद छात्रों को रेस्क्यू कर रात दो बजे तक बड़कोट लाया गया। परन्तु ठंड लग जाने के कारण एक छात्र अनुज सेमवाल (18) पुत्र उमाशंकर निवासी धौंतरी हाल निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी की तबीयत ज्यादा ही खराब हो गयी थी। और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक छात्र बड़कोट आईटीआई से मोटर मैकेनिकल ने आईटीआई कर रहा था। मृतक छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।