ncc-cadet-bus-accident

श्रीनगर गढ़वाल : बद्रीनाथ ऋषिकेश राजमार्ग पर मंगलवार शाम को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील के पास एक बस पलट जाने से 23 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर डिग्री कॉलेज व जीआईसी गोपेश्वर के 30 एनसीसी कैडेट बस में सवार होकर टिहरी जनपद के चंबा में आयोजित कैंप में हिस्सा लेने जा रहे थे। श्रीनगर डैम साइट के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इस हादसे में बस सवार 30 एनसीसी कैडेट्स के अलावा बस चालक व परिचालक भी घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती किया गया है। जहाँ से गंभीर रूप से घायल 3 को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।ncc-cadet-bus-accident

बस चालक ने बताया कि श्रीनगर डैम साइट के पास एक स्कूटी सवार गलत तरीके से स्कूटी चलाते हुए अचानक रॉंग साइड आ गया। स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चालक को अचानक ब्रेक मारने पड़े, जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस पलटते ही स्कूटी सवार फरार हो गया। बस पलटने से बस में सवार 3 एनसीसी कैडेटस पर गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। जबकि 20 कैडेट्स का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल साक्षी पुत्री रणजीत सिंह ग्राम रैताली पीपलकोटी, रोशनी पुत्री हुकम सिंह, गोपेश्वर व हेमा नेगी पुत्री राजेन्द्र सिंह ग्राम डुगरी गोपेश्वर को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का बेस चिकित्सालय श्रीनगर में उपचार चल रहा है।