kabbaddi-ghandiyal-kaljikhal

कल्जीखाल: विकासखण्ड कल्जीखाल के घण्डियाल में आयोजित शहीद मनीष पटवाल स्मृति कबड्ड़ी प्रतियोगिता के फाइनल ने घण्डियाल की टीम ने मैड्डा हो हारकर ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया। दीपावली के अवसर पर युवा संगठन समिति घण्डियाल द्वारा शौर्यचक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को घण्डियाल एवं मैड्डा के बीच इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक फाइनल में दोनो टीमें मैच के अंतिम क्षणों तक पर रही। जिसके बाद मैच अतरिक्त समय में खेला गया। इसबीच घण्डियाल के कप्तान अजय मोहन नेगी अतिरिक्त समय के आखिरी 30 सेकंड में एक अंक अर्जित कर अपनी टीम को चैंपियनशिप दिला दी। फाइनल मुकाबले में अमित शैलवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने किया। इस मौके पर संजय डबराल ने शहीद मनीष पटवाल को याद कर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए युवाओं से कहा कि आप लोगों को जब भी मेरी जरूरत पढ़ेगी मै आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। प्रतियोगिता के सम्मापन में विशिष्ट अतिथि पूर्व कैप्टन एवं निर्वाचित प्रधान ग्राम पंचायत थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी ने विजेता एवं उपविजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 3,500/- रुपये और उपविजेता टीम को 1,500/- रुपये की  नगद धनराधि प्रदान की गई। कबड्ड़ी प्रतियोगिता में मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी जगमोहन डांगी, ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत, पूर्व सैनिक सुरजीत पटवाल, राकेश रावत, डॉक्टर गिरीश नैथानी, डॉक्टर सुनील रावत, आयोजक युवा संगठन समिति के ओर से संरक्षक रघुनाथ सिंह रावत, अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, संजय रावत, उपाध्यक्ष दिवाकर नैथानी, कंचन रावत, रुचि  रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय रावत एवं मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी ने किया।