kumaoni-bhasha

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में रह रहे कुमाउनी समाज द्वारा रविवार 28 जुलाई 2019 को कुमाउनी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार पूरन चन्द्र कांडपाल के नेतृत्व में कुमाऊं क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में कुमाउनी पाठ्यक्रम आरम्भ कराने के लिए अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक हस्तलिखित ज्ञापन भेजा गया। जिसमें कुमाउनी भाषा की पढ़ाई भी कुमाऊं क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में गढ़वाली भाषा की तरह ही आरम्भ करवाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल की पहल पर पौड़ी ब्लॉक की सभी प्राइमरी कक्षाओं में गढ़वाली भाषा का पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इस सराहनीय पहल को अन्य जिलों के जिलाधिकारी भी अपने-अपने जिलों में शुरू करवाने पर विचार कर रहे हैं। इसी को देखते प्रवासी उत्तराखंड के कुमाउनी भाषा समाज (दिल्ली) के तत्वाधान में आयोजित एक सेमिनार में कुमाउनी भाषा प्रेमियों द्वारा गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी जनपद की तर्ज पर प्राइमरी स्कूलों में कुमाउनी भाषा को स्थान देने का आग्रह प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से किया गया।kumaoni bhasha ka gyapan

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि पौड़ी जिले के तर्ज पर ही कुमाऊं क्षेत्र के जिला अल्मोड़ा में भी कुमाऊंनी भाषा पढ़ाने के लिए कुमाउनी भाषा का पाठय़क्रम शीघ्र तैयार करवाने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित करने की कृपा करें।