ankita-dhyani-khelo-india2020

खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में पौड़ी गढ़वाल की धाविका अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर अपने राज्य उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। गुवाहाटी में शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स गुवाहाटी-2020 में अंकिता ध्यानी ने शनिवार को अंडर-21 कैटेगरी में 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर उत्तराखंड का पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। अंकिता ने शनिवार को 16 मिनट 38.7 सेकंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले जनवरी 2019 में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में भी अंकिता ने 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ में लगातार 2 स्वर्ण पदक जीते थे। पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक के मरोड़ा गाँव की निवासी अंकिता ध्यानी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की छात्रा रही हैं।

अंकिता के पिता महिमानंद ध्यानी किसान हैं और मां लक्ष्मी देवी गृहणी हैं। अंकिता ने साल 2016 में गांव से करीब आधा किमी दूर सड़क पर जाकर दौड़ना शुरू किया और आज वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है. अंकिता जूनियर नेशनल में 2000 मीटर दौड़ में अपना पहला गोल्ड जीता। इसके बाद 2019 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 आयु वर्ग में 5000 मीटर दौड़ में अंकिता ने स्वर्ण तथा 1500 मीटर में रजत पदक जीता था। इसके बाद नवंबर 2019 में 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी अंकिता ने स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा भी अन्य नेशनल प्रतियोगिताओं में वह अब तक 10 से ज्यादा गोल्ड व अन्य मेडल जीत चुकी हैं।