रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड मे ऑल वेदर रोड कार्य के चलते केदारनाथ एवं बद्रीनाथ राजमार्गों की हालत दयनीय हो चुकी है। स्थिति यह है कि हल्की सी बरसात होने पर पहाड़ी का मलबा राजमार्ग पर आ जा रहा है और घंटो जाम की स्थिति पैदा हो रही है। राजमार्ग पर जाम लगने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस रहे हैं और देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय जनता को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही जवाड़ी बाईपास पर बने मोटरपुल के दोनों ओर रास्ते टूट जाने के बाद अस्थाई पुल से आवागमन हो रहा है, जो कभी भी किसी दुर्घटना का सबब बन सकता है। दरअसल, बरसात के दौरान भी ऑल वेदर रोड कार्य किये जाने से पहाड़ कमजोर हो चुके हैं। बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में बार-बार मलबा आ रहा है, जबकि केदारनाथ हाईवे भी जानलेवा बना हुआ है। राजमार्गों पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यात्रा से पहले शासन की ओर से दावे किये गये थे कि यात्रा शुरू होने के बाद ऑल वेदर रोड का कार्य नहीं किया जायेगा, किन्तु यात्रा के दौरान भी कार्य चलता रहा। बरसात के समय भी ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कंपनियों ने निर्माण कार्य जारी रखा, जिससे आज स्थिति भयावह बन चुकी है। केदारनाथ राजमार्ग को जगह-जगह खोदा गया है, जिससे पहाड़ियां कमजोर हो चुकी हैं। केदारनाथ हाईवे के रामपुर, बांसबाड़ा, चन्द्रापुरी में पहाड़ी से कभी भी मौत बरस सकती है। इसके अलावा बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ फिर से नासूर बन गया है। हल्की सी बरसात होने पर राजमार्ग पर मलबा आ रहा है। शुक्रवार को सिरोबगड़ से मलबा आने पर डेढ़ घंटे जाम लगा रहा है। ऐसे में राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। ऑल वेदर रोड कार्य किये जाने से दोनों ही राजमार्ग जनता के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास भी जनता के लिए जी का जंजाल बन गया है। दो माह पहले ही जवाड़ी बाईपास पर मोटरपुल बनकर तैयार हुआ था, लेकिन पुल के दोनों ओर एप्रोच मार्ग के पुश्ते ढह चुके हैं और अब अस्थाई पुलिया से आवागमन हो रहा है। अस्थाई पुलिया से आवागमन होने से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।