boxer Jaideep-Rawat

नयी दिल्ली :  पौड़ी गढ़वाल के जयदीप रावत ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर विश्व पटल पर देवभूमि उत्तराखंड का नाम ऊँचा किया है। पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के पैठाणी गांव के जयदीप रावत ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह शहर में एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 66 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के मुक्केबाज को धूल चटाकर देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 9 रजत के साथ कुल 21 पदक हासिल किए।

जयदीप रावत वर्तमान में गढ़वाल ब्वॉयज स्पोर्टस कंपनी लैंसडौन में दसवीं के छात्र हैं। मुक्केबाजी से जयदीप का विशेष लगाव रहा है। वे जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर मुकेबजी में गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। जयदीप हंगरी में आयोजित विश्व स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

एनआईटी उत्तराखंड का सुमाड़ी गाँव में भूमि पूजन के साथ हुआ शिलान्यास