itbp-hospital

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखण्ड वासियों को एक और सौगात मिली है। एसएसबी की तरह अब ITBP ने भी आम जनता के लिए अपने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं. यही नहीं ITBP ने इलाज के साथ साथ मुफ्त दवाई देने की घोषणा की है।

सांसद बलूनी ने कहा आईटीबीपी बेहद दुर्गम और पिछड़े सीमांत क्षेत्रों में तैनात होती है। ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। अब ITBP के आदेश में कहा गया है कि उनके अस्पतालों में स्थानीय नागरिकों को भी उपचार मिलेगा और उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी। इसके आदेश सभी बटालियनों के कमांडेंट को दे दी गई है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह स्थानीय जिला प्रशासन और स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय रखेंगे, जिससे नागरिकों के उपचार में दवाओं का संकट बाधा ना बने।

ITBP के सिविक एक्शन फण्डसे दी जाएगी दवाईयां

अनिल बलूनी ने कहा कि ITBP ने यह भी स्पष्ट किया है जनता को जो दवाएं दी जायेंगी वह ITBP के “सिविक एक्शन फण्ड” से दी जाएगी और उनका अलग  रजिस्टर तैयार किया जायेगा। सांसद बलूनी ने कहा आइटीबीपी ने जिस संवेदना का परिचय दिया है, उसके लिए वह आभार जताते हैं। मोदी सरकार आम जनता के लिए संवेदनशील है निःसंदेह जनता यह अनुभव कर रही है। सीमांत जनता के लिए एसएसबी और आईटीबीपी के चिकित्सकों द्वारा उपचार मिलना किसी सौगात से कम नहीं है।

सांसद बलूनी लंबे समय से सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों के स्थानीय जनता को प्राथमिक उपचार देने की पैरवी करते रहे हैं, जिसके तहत अब दोनों सुरक्षाबलों के अस्पतालों से आम जनता को उपचार प्राप्त होगा।