cultural-program

श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल, राइका श्रीनगर, राइका खंडाह, राइका देवलगढ़, राइका मरखोड़ा, राइका सुमाड़ी, राइका खिर्सू, राइका दिखोल्यूं, राइका स्वीत, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली, राउमावि गहड़, राउमावि धारखोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय कताखोली, कोर्ट ब्लॉक के राइका. देहलचौंरी, राइका कोट, राइका कंडीवट, राइका खंतुखाल, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचूर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंसाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुछियाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चराकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडीवट आदि विद्यालयों में संबंधित प्रधानाचार्यों द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य इंदर सिंह मेवाड़ द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित संदेश का प्रधानाचार्य द्वारा वाचन किया गया। शिक्षा सचिव के संदेश का वाचन प्रवक्ता जीव विज्ञान टीपी डिमरी तथा शिक्षा मंत्री द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दिवाकर कुकरेती द्वारा किया गया।cultural-program

इस मौके पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में नकद राशि क्षेत्रीय स्तर पर दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के माध्यम से दी गई। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य विधिशंकर घिल्डियाल द्वारा हाई स्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रति छात्र ₹500 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। साथ ही विद्यार्थियों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था भी की गई। विद्यालय के गणित प्रवक्ता महेन्द्र नेगी ने इसके लिए पूर्व प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गत वर्ष भी सभी प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया था। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश दत्त डोभाल ने किया। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचूर में प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा नेगी द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका उषा रौथाण, जयंती एवं पूजा निराला भी उपस्थित थे।