yuva-mahotsav-ghandiyal

कल्जीखाल : शौर्य चक्र प्राप्त शहीद मनीष पटवाल की स्मृति एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन घण्डियाल के तत्वाधान में शनिवार को घण्डियाल में दो दिवसीय युवा महोत्सव का मैराथन दौड़ एवं कबड्ड़ी प्रतिगोगिता के साथ शानदार आगाज हो गया।

मैराथन दौड़ एवं कबड्ड़ी प्रतिगोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ल्वाली कुलदीप रावत तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट सजंय डबराल द्वारा किया गया। इस बार कबड्ड़ी प्रतियोगिता में कुल सात टीमो ने भाग लिया। पहला लीग मैच कांसखेत और बहेड़ाखाल के बीच खेला गया। जिसमे बहेड़ाखाल विजेता रहा। दूसरे मैच में थनुल ने घण्डियाल को हराया। तीसरा मुकाबला श्रीनगर और पैडुलस्यूं के बीच खेला गया। जिसमे पैडुलस्यूं ने श्रीनगर को मात दी। पहले सेमीफनल मैच में बहेड़ाखाल ने थनुल को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि दूसरे सेमीफनल में पैडुलस्यूं ने मैंड्डा को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। कल रविवार को कबड्ड़ी प्रतियोगिता का फाइनल मैच पैडुलस्यूं एवं बहेड़ाखाल के बीच होगा।

वहीँ मिनी मैराथन दौड़ में इस बार भी पौड़ी के गौरव सिंह रावत अव्वल रहे। जबकि बुटली मनियारस्यूं के नितिन गुसांई उपविजेता रहे। इसके अलावा मिनी मैराथन दौड़ में पहली बार भाग लेने वाले आशीष गुसाई (बहेडांखाल) तृतीय स्थान पर रहे।yuva-mahotsav-ghandiyal

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गढ़कोट श्रीमती प्रिया रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपाध्यक्ष सजंय रावत, सचिव विकास कुमार, कंचन रावत, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरजीत पटवाल, उपाध्याय राकेश रावत, सन्तोष नैथानी, राकेश रावत, नितिन पटवाल, ग्राम प्रधान रछुली पौड़ी लक्ष्मण रावत, निर्णयक मण्डल में उमेशचंद, अजय भारती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन रावत, हरी प्रसाद हटवाल, राजस्व टीम भुवनेश पडियार, अरविंद पटवाल, पंकज रावत, मनोज कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संगठन एवं पूर्व सैनिक संगठन के सरंक्षक ग्राम प्रधान थनुल सेवानिर्वित कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी ने की। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी युवा संगठन एवं पूर्व सैनिक संगठन के जगमोहन डांगी समाजसेवी ने किया।