kaljikhal-holi-milan-festival

कल्जीखाल: रंगो के त्यौहार होली में भले ही अभी एक माह का समय बचा हो लेकिन पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक में होली मिलन कार्यक्रम अभी से शुरू हो गया। होली मिलन कार्यक्रम के जरिये जहाँ पलायन कर चुके प्रवासियो को होली में बुलाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोग होली पहाड़ो में लौटकर मनाये तो वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर लोक संस्कृति बचाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में तमाम ग्राम पंचायतो से पहुंचे महिला मंगल दल ने अपनी वेशभूषा का प्रदर्शन किया जिससे हर कोई पहाड़ की वेशभूषा और यहाँ की संस्कृति से वाकिफ हो सकें।

ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रसिद्ध लोक गायक अनिल बिष्ट व उत्तराखंड की स्वर कोकिला संगीता ढौंडियाल ने अपनी मध्रुर लोक गीतों से होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया। क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने प्रतियोगिता की विजेता महिला मंगलों दलों के साथ समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में पुलवामा के शहीदों को समर्पित चंदा देने में भी ग्रामीण महिलाओं ने खूब सहभागिता निभाई। रविवार को ब्लाक मुख्यालय कल्जीखाल में होली मिलन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने किया।kaljikhal-holi-milan-festival

इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह को ग्रामीण महिलाओं ने जीवंत बना दिया है। मातृशक्ति की सहभागिता देख समारोह सार्थक लग रहा है। कार्यक्रम कें आयोजित वेशभूषा प्रतियोगिता में ब्लॉक के 60 महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया। महिला मंगल दल डांगी ने पहला स्थान प्राप्त किया। किवर्स, पयाल गांव, धारी, घंडियाल, डांग, दिवई द्वितीय और अगरोड़ा, कोलड़ी, बिष्ट बूंगा, बिलखेत, पयासू, नौडियाल गांव ने तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100/- रुपये, द्वितीय 6 महिला मंगल दलों को 2100/- रुपये तथा तीसरे स्थान पर आए 5 महिला मंगल दलों को 1100/- रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरुप भेंट की गई। महेन्द्र राणा ने कल्जीखाल विकासखण्ड के 140 गांव की महिलाओं को 22 लीटर के प्रेशर कुकर भी अपनी ओर से भेंट किये। बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये।

समारोह का संचालन योगंबर पोली, सांस्कृति प्रस्तुतियों का संचालन वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन उनियाल ने किया। डा। वीपी बलोदी, पूनम चमोली, लक्ष्मी नैथानी, रुबी प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिंगवाल, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र शाह, ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल महेंद्र कुमार, गढ़वाली फिल्म निर्देशक गणेश वीरान, बीडीओ कीर्ति बल्लभ नेगी, पूर्व प्रमुख कोट नवल किशोर, तहसीलदार पौड़ी हरिमोहन खंडूड़ी, छात्र संघ अध्यक्ष बीजीआर परिसर पौड़ी अरविंद नैथानी, संजय डबराल, राजेश भंडारी, विनोद बिष्ट, अनिल नेगी, जगमोहन डांगी, शैलेंद्र नौटियाल, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

समग्र शिक्षा अभियान के तहत कल्जीखाल ब्लॉक में सपनो की उड़ान कार्यक्रम