KOTDWAR-apda

कोटद्वार गढ़वाल: उत्तराखण्ड के कोटद्वार क्षेत्र में बादल फटने से आसमान से लगातार बरसी आफत ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां कई बीधा खेती की जमीन बह गयी है, वही राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा लालपुल के पास पूरी तरह बह गया है। भारी बारिश के चलते एक महिला की बह कर मौत होने की खबर है। इसके अलावा गिवाई स्रोत में एक मकान भी बह गया है। पूरा शहर दिनभर बारिश के कारण जलभराब की स्थिति में रहा तो पनियाली गधरे ने फिर तबाही मंचाई है। देवीरोड़ पर दर्जभर दुकानो में भारी मलबा भर गया है। तो सरकारी स्कूल मालगोदाम रोड़ भी पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गयी है। नीचे दिए गए वीडियो में आप कोटद्वार में उफनते हुए नाले के रौद्र रूप से ध्वस्त होते हुए मकान के ज़र को देख सकते हैं।

सिद्वबली पुल के पास बना कार्बेट का स्वागत कार्यालय बादल फटने और भारी मलबा आने से तहस नहस हो गया है तो यही पर बनी वन विभाग की चैकी का भी पता नही चल पा रहा है। वन विभाग की स्वागत कार्यालय का करोड़ो का भवन तहस नहस हो गया है। आपदा का कहर यही नही थमा कई पेड़ टूट कर मलबे के साथ सड़क पर आ गये है। एनएच के अधिकारीयों को सड़क खोलने में भारी मशक्त करवानी पड़ी। एनएच पर कई जगह मलबा आने से कोटद्वार दुगड्डा के बीच सड़क बन्द हो गयी है तो एनएच का 50 मीटर भाग नदी में समा गया है यहां लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर है।KOTDWAR-apda

भारी बारिश के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र में नदी, नाले उफान पर है। देर रात 11 घंटे की लगातार मूसलाधार बारिश ने कोटद्वार में भारी जल प्रलय ने एक महिला की जान ले ली जबकि मालन, खोह, सुखरौ सहित गिवई, पनियाली स्रोत गदेरे में कई मकानों को चपेट में ले लिया है और सैकड़ों बीघा भूमि को नुकसान पहुंचाया है। मेरठ-कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग सिद्धबली से आगे भारी मलबा आने के कारण बन्द है जबकि पहाड़ी से मलवा आने के कारण सिद्धबली के सामने स्थित कार्बेट टाइगर नेशनल पार्क के स्वागत भवन की दीवारों को तोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया।KOTDWAR-apda

आपदा प्रबन्धन केन्द्र कोटद्वार से मिली जानकारी के अनुसार पनियाली नाले में मूसलाधार बारिश से आये जल सैलाब से जमीदोज हुये आमपड़ाव की मकान से बही महिला का नाम पूनम पत्नी विल्लू बताया गया है। गया। क्षेत्र में हुई 11 घंटे की लगातार मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पनियाली गदेरे ने पहुंचाया है। आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला व विवेक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने शासन प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र में आयी भारी आपदा से जहां पानी और विद्युत की आपूर्ति ठप हो गयी है।