tree fell over car in nainital

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने वक्त पर दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के 7 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी देहरादून सहित पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी आदि जिलों में भारी या आंशिक बारिश हो सकती है। सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर रुद्रप्रयाग और चमोली जिले का प्रशासन अलर्ट हो गया है। हेमकुंड यात्रा में खास सतर्कता बरतने को कहा गया है।

मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीँ सरोवरनगरी नैनीताल सहित निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। नैनीताल में भारी बारिश से मल्लीताल क्षेत्र में हाईकोर्ट के पास चीना बाबा चौराहे पर विशालकाय पेड़ गिर गया, इस पेड़ के नीचे दबकर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था। इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बताया जा रहा है कि पेड़ कि चपेट में आने वाली कार हरियाणा से आये हुए सैलानियों की थी। जो कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पेड़ से बिजली की लाइन भी टूट गई। जिसके चलते शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी ठप हो गयी।