Foundation stone of mini stadium in Khirsu

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जनपद के खूबसूरत पर्यटक स्थल खिर्सू में गुरुवार को प्रदेश के सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज खिर्सू में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालय के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने हेतु उसका विधिवत रूप से शिलान्यास तथा भूमि पूजन किया। इस अवसर पर डा0 धन सिंह रावत ने स्टेडियम का निर्माण कर रही एजेंसी को एक वर्ष के अन्दर स्टेडियम का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिर्सू ब्लॉक के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की।

इस दौरान क्षेत्रवासियों व विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों ने कहा कि समूहों के द्वारा क्षेत्र में कई प्रकार की सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। परन्तु उचित विपणन की व्यवस्था नहीं होने से उसका मूल्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस पर डॉ. रावत ने खिर्सू, ग्वाड़, चैबट्टा, फैड़खाल आदि क्षेत्रों के बीच के क्षेत्र चयनित करते हुए वहां पर विपणन केंद्र निर्माण के लिए 35 लाख रूपये देने तथा स्टेडियम के समीप ही एक हैलीपेड के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय समिति के अध्यक्ष, सम्पत सिंह रावत, हयात सिंह झिंकवाण, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, रमेश मंद्रवाल आदि मौजूद रहे।