teachers-doing-excellent-work honored

श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षा विभाग पौड़ी द्वारा रविवार को आरएसएस कार्यालय श्रीनगर में उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा पौड़ी जनपद में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 40 शिक्षकों और 6 प्रधानाचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीजीआइसी श्रीनगर की शिक्षिका सरिता उनियाल ने किया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का कार्य केवल पढ़ाने का ही होना चाहिए। यह समय बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का है। इसलिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य अवकाश के समय ही किये जाएं।

इस मौके पर सहायक निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट, सहायक निदेशक बेसिक एसपी खाली, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, पालिका सभासद अनूप बहुगुणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक कुंवर सिंह रावत, विमल बहुगुणा, खिर्सू के खंडशिक्षा अधिकारी एसएस मेहरा, उपखंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती, महेश गिरी, जगपाल चौहान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं समारोह में उपस्थित रहे।

खिर्सू, कोट, पौड़ी, पाबौं, कल्जीखाल ब्लॉक के इन 40 शिक्षकों और 6 प्रधानाचार्यों को मिला सम्मान

पौड़ी जनपद के पांच ब्लॉकों (खिर्सू, कोट, पौड़ी, पाबौं, कल्जीखाल) के जिन 40 शिक्षकों और 6 प्रधानाचार्यों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनमे नरेन्द्र सिंह रावत, कुंज बिहारी सकलानी, लता तिवरी, सुषील बहुगुणा, योगम्बर सिंह नेगी, वेद प्रकाश डोभाल, मदन मोहन नौडियाल, पद्मा रावत, सुशीला आर्य, अनीता नेगी, शैलेन्द्र रौथाण, राकेश मोहन, मनोज कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद खंकरियाल, शम्भू प्रसाद जोशी, देवेन्द्र उनियाल, सुनीता नेगी, हरीश, रोशन डोगरा, हनुमन्त कुमार, रूपेश कुमार, राकेश कठैत, अरूण कुमार, सुनीता शाह, राखी जुयाल, बिजेन्द्र सिंह रावत, संजीव मोहन, सुनीता रावत, भूपेन्द्र बिष्ट, शब्बीर अहमद, चन्द्रप्रकाश नैनवाल, मुकेश धस्माना, अजय रावत, प्रवीन नेगी, विनोद कुमार तडियाल,  मीनाक्षी, रेणु भटट, सुमनलता पंवार, केशर सिंह असवाल, जसपाल सिंह गुसाईं व जनपद के 6 प्रधानाचार्यों विमल चन्द्र बहुगुणा, शिव शकर यादव, सरोप सिंह मेहरा, शंकर सिंह यादव, विनीता शाह, इदरीश अहमद शामिल हैं।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन :

उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर पदाधिकारियों ने जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के पश्चात शिक्षको मांगो एवं सुझाव सम्बन्धी ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा। ज्ञापन में निम्नलिखित विन्दुओं को रखा गया है।teachers-doing-excellent-work honored

1. शासनादेशो के अनुरूप शिक्षकों को वेतन आयोग की सिफारिशों के सम्बन्ध में 17140 लाभ दिया जाय।
2. समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा 01से 12 तक शिक्षा के एकीकरण हेतु त्रिस्तरीय कैडर कर एल टी शिक्षक घोषित किया जाय।
3. आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ शिक्षकों को तुरन्त विया जाय।
4. जूनियर प्रघानाध्यापक को सेवाकाल मे तीसरी पदोन्नति के अवसर दिया जाय।
5. शासनादेशो के अनुरूप शिक्षकों को वेतन आयोग की सिफारिशों के सम्बन्ध में शिक्षको से रिकवरी न करने के सम्बन्ध मे।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया। इस दौरान वार्ता में जिला मंत्री मुकेश काला, जिला मंत्री टिहरी किशोर सजवाण, जिला उपाध्यक्ष पदमेंद्र लिंगवाल,  ब्लाक अध्यक्ष खिर्सू चंद्रमोहन बिष्ट,  पूर्व प्रान्तीय सदस्य महेश गिरी, लक्ष्मी प्रसाद कुकरेती आदि पदाधिकारी मौजूद थे।