Drug de-addiction program

श्रीनगर गढ़वाल: ज्योतिष भारत रत्न तथा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिंदी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी के पद कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा ग्रामसभा जलेथा की ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डी देवी की अध्यक्षता मे नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित कियागया। जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी सौरभ भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम मे युवाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि सौरभ भारती ने कहा कि श्री चमोला अपने अध्यापन कार्य के साथ ही भावी पीढी क़ो नशे से दूर रहने के लिये जो कार्यशालायें आयोजित कर रहें हैं वह अपने आप मे उत्कृष्ट पहल है। युवाओ मे असीम शक्ति निहित है। लेकिन सही मार्ग दर्शन न मिल ने के कारण नशे की ओर आकर्षित हो रहें हैं। नशा सम्पूर्ण जीवन का नाश कर देता है।

ग्राम प्रधान जलेथा श्रीमती गुड्डी देवी ने कहा नशा उनमूलन कार्यक्रम मे युवाओ से संवाद का होना बहुत जरूरी है। युवा ही देश का भविष्य हैं। इनका सयम जीवन बहुत जरुरी है। हमे युवाओं के सम्मुख अपने आदर्श प्रस्तुत करने होंगे। नशे की लत जिन्हें एक बार लग जाती है तो नशा न मिलने पर तोड़ फोड करने लग जाते हैं। घर पर रहने वाले बच्चों पर भी इस का कुप्रभाव पडता है। युवा वर्ग को भटकाव से रोकने के लिए हम सबको मिल जुलकर प्रयास करने चाहिए। नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि मेरा प्रयास है कि उत्तराखंड की जो पृष्ठभूमि है इसे देव भूमि, तपोभूमि के नाम से जाना जाता है। उसी के अनुरुप इस क्षेत्र को नशा मुक्त खुश हाल उत्तराखंड के रुप मे स्थापित किया जाय। आज नशा करना एक फैशन बन चुका है। नशे के कारण परिवार के परिवार समाप्त हो जाते है। मेरा प्रयास उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने का है। इसके लिए समय समय पर कार्यशालायें, नशा न करने सकल्प व जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

BSNL ऑफिस में लगी आग, मोबाइल, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड सहित सभी सेवाएं ठप