sanskrit-pratiyogitayen

देहरादून: राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट संयोजन पर संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर सचिव ने कहा कि यह संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं, संस्कृत शिक्षा विभाग, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग तथा संस्कृत अकादमी के बीच समन्वय बनाकर संपन्न होती है, जो बहुत बुद्धिमता, व्यवहार कुशलता और कुशल प्रबंधन से संपन्न हो पाती हैं। डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल वर्ष 2012 से लगातार उपरोक्त गुणों की वजह से इन प्रतियोगिताओं को कुशलता पूर्वक संचालित करने में सफल हो रहे हैं। जिससे पूरे राज्य एवं संस्कृत जगत को गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रेमचंद शास्त्री, सचिव गिरधर सिंह भाकुनी सहित सभी जनपदों के सहायक निदेशक महाविद्यालयों के प्राचार्य आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी, संस्कृत  भारती के कार्यकर्ता एवं पूरे राज्य से आए हुए शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।