पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के शहीद राइफलमैन जसवन्त सिंह खेल मैदान रांसी में शनिवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई हैं। पौड़ी जनपद के 15 विकासखण्डों के बेसिक स्कूलों की मिनी गढ़देवा-2019 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ एडी बेसिक एसपी खाली द्वारा मार्च पास्ट के साथ किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता से की गई। उद्घाटन मैच में बालक वर्ग सब जूनियर 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में खिर्सू ब्लाक के छात्र दिव्यांशु ने पहला, नैनीडांडा के छात्र नितेश ने दूसरा और पौड़ी के छात्र हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में कुमारी संगीता (राजकीय जूनियर हाईस्कूल अगरोडा रिखणीखाल) प्रथम, कुमारी सीता नेगी (राजकीय जूनियर हाईस्कूल सबदरखाल कोट) द्वितीय, कुमारी नैन्सी बड़थ्वाल (स्वामी ओंकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली खिर्सू) तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीँ खो-खो सब जूनियर वर्ग में नैनीडांडा ने बीरोंखाल को हरा दिया। बालिका वर्ग में पाबौ ने जयहरीखाल तथा यमकेश्वर ने बीरोंखाल को हराया। जबकि कबड्डी प्राइमरी बर्ग में पाबौ ने पौड़ी को तथा जयहरीखाल ने कल्जीखाल को हराया।
खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत आयोजन सचिव कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा), उपाध्यक्ष विमल बहुगुणा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), पौड़ी गढ़वाल संयोजक सावेद आलम, उप शिक्षा अधिकारी पौड़ी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष मनोज जुगराण, सचिव दीपक नेगी, कोषाध्यक्ष पूरण सिंह नेगी, उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कुंवर राणा, सचिव मुकेश काला, भगत सिंह भण्डारी, महेश गिरि, खेल समन्वयक कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, ललित मोहन बिष्ट, कुमारी निधि नेगी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल ननकोट प्रथम मानसून मैराथन पौड़ी जूनियर वर्ग की विजेता तथा खेल विभाग द्वारा आयोजित क्रासकन्ट्री दौड की विजेता ने मशाल के साथ दौड़ की। कार्यक्रम का संचालन शैलेश जोशी द्वारा किया गया।
आयोजन में अरविंद दोहे जूनियर पिनानी पावौ, संजय प्रकाश प्राथमिक विद्यालय डडोगी कोट, जितेन्द्र राय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी पौड़ी, श्रीमती कान्ती रौथाण, नवीन गुप्ता महादेव प्रिन्टर्स का विशेष सहयोग रहा।