danda-nageraja-mela

डांडा नागराजा: पौड़ी जनपद के प्रसिद्धि डांडा नागराजा मंदिर में आयोजित मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले में लोकगायक मुकेश कठैत एवं मनीष लखेड़ा के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मुकेश कठैत एवं साथियो ने डांडा नागराजा के भजन के अलावा कौरवों और पाण्डवों पर आधरित पण्डो खेला पासो गीत की जबरदस्त प्रस्तुति दी। इस मौके पर कलाकारों द्वरा शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण भगवान की आकृषक झांकियों ने दर्शकों में मंत्रमुग्ध कर दिया। बतादें कि लोकगायक मुकेश कठैत विगत आठ वर्षों से इस मंदिर में निशुल्क भजन संध्या आयोजित करते आ रहे हैं। मेले में लैंसडौन के विधायक महंत दलीप रावत भी आम श्रद्धालु की तरह दर्शन करने पहुचे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को अपने देवी देवताओ के प्रति आस्था रखनी चाहिए और मेले और मठ मंदिरों के सरक्षंण की जरूरत बताया। मठ मंदिरों में समय-समय पर मेलो का आयोजन से हमारी सांस्कृति जीवित बची हैं।danda-nageraja-mela

मंदिर समिति के अध्यक्ष शशिकांत चमोली ने बाताया की समिति हर वर्ष मेले के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के लिए निरंतर पुलिस प्रशासन की मांग करती हैं। लेकिन विगत दो वर्षों से पुलिस प्रसाशन का सहयोग नही मिल रहा हैं। हालांकि राजस्व पुलिस प्रशासन की तरफ से राजस्व निरीक्षक सुरजपाल रावत एवं राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली अपनी राजस्व टीम के साथ देर शाम तक मेला स्थल पर तैनात रही। मंदिर परिसर में गत वर्षों की भांति मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया। मंदिर परिसर में सबसे बड़ी समस्या पेयजलापूर्ति की होती थी जब से ब्यासचट्टी पम्पिंग योजना बनी तब से पेयजल की समस्या का निदान्त हो गया है।

मेले में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा कोटद्वार, सतपुली, ऋषिकेश, श्रीनगर, चमोली, देवप्रयाग, पौड़ी से भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुँचे। दिल्ली से प्रमुख समाजसेवी एस के नेगी, समाजसेविका मंजू रावत, जगमोहन डांगी, वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद बिजल्वाण, देवेन्द्र कुकरेती, पुजारी किशोर देशवाल, गणेश देशवाल, विनोद देशवाल एवं स्थानीय ग्रामीण लसेरा नागराज का निशान (ध्वज) तथा ढोल-दमाऊ के साथ मंदिर में पहुंचे। इस अवसर पर  सप्ताहिक समाचार पत्र अमर संदेश की ओर से मंदिर विकास समिति एवं प्रमुख व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए। डांडा नागराजा मेले से देवभूमिसंवाद।कॉम के लिए जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

देवलगढ़ का ऐतिहासिक गौरा देवी बैसाखी मेला धूमधाम से मनाया गया