war-memorial-samaroh

रविवार को कर्णप्रयाग में आयोजित वार मेमोरियल शताब्दी समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीसी दरवान सिंह नेगी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर समिति ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया, सेना के बैंड की धुन पर समिति ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस मौके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि शहीदों के हर सपने पूरे हो, हम शहीदों के बलिदान को जाया नहीं जाने देगे। सीएम रावत ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध में उत्तराखंड के सैनिकों ने जो बलिदान दिया उससे पूरे विश्व में उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ा और आज तक यह सम्मान निरंतर हमें गर्व करने के लिए नयी परिभाषा दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा वीसी दरवान सिंह नेगी ने अपने प्रयासों से इस क्षेत्र में जो अलख जगाई वह यकीनन विश्व मानचित्र पर उत्तराखंड को नयी पहचान दिलाता है। आज वार मेमोरियल राजकीय इंटर कॉलेज में यह आयोजन किया गया है। इसके लिए मैं आप सभी प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करता हूं। सीएम रावत ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य-शिक्षा से लेकर गरीब एवं जरूरतमंदों लोगों के उत्थान के निरंतर कार्य कर रहे समाज सेवी माता मंगला जी एवं भोलेजी महाराज जी ने वार मेमोरियल समारोह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है। हमारे शहीदों के लिए इससे बेहतर श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है। मैं इसके लिए माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी को और उनकी पूरी टीम का भी आभार प्रकट करता हूँ।

health-chekup-hans-hospital

इस मौके पर हंस जरनल अस्पताल सतपुली के चिकित्सा डाक्टर मिनास ने वीसी दरवान सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि हंस कल्चर सेंटर दिल्ली एवं हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी के आशीष से आज वार मेमोरियल समारोह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को  व्हीलचेयर, बैसाखी, पचास हेयरिंएड, तीस स्टील स्टीक चालीस ब्लैंकिट, दस स्लोर लाइट और एक्वागर्ड प्रदान किया गया है।

डाक्टर मिनास ने बताया कि हंस जरनल अस्पताल सतपुली में भी हर दिन हजारों मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। हर माह लगभग पांच हजार मरीजों को ओपीडी के माध्यम से सेवाएं दी जा रही है। हमारे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा हर माह 15-20 गंभीर रोगियों के सफल आपरेशन किए जा रहे हैं। इसी के साथ प्रतिदिन होने वाली नियमित जांचों में भी मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी के आशीर्वाद से हम हंस जरनल अस्पताल के तत्वावधान में उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों में निरंतर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन भी कर रहे हैं। जिसमें आकर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों निरोगी हो घर लौट रहे हैं। वार मेमोरियल राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी सहित कई प्रबुद्धजन भी मौजूद थे।

सीएम रावत ने मेहलचैरी (गैरसैंण) में लोक-संस्कृति एवं कृषि व्यापार मेला मेहलचैरी-2018 का शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को मेहलचैरी (गैरसैंण) में लोक-संस्कृति एवं कृषि व्यापार मेला मेहलचैरी-2018 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी लोक संस्कृति को बढावा देने में मददगार होते हैं। उन्होंने ऐसे मेलों को समय की जरूरत बताते हुए इस प्रकार के प्रयासों को जनजागरूकता को बढावा देने वाला भी बताया।

gairsain-mela

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, मेला समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।