chaanthon-ka-geeta-kaanthon

सतपुली: पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत सतपुली के नजदीक द्वारीखाल ब्लॉक के चमोलीसैंण में हंस करुणा अस्पताल बनवाने के लिए माता मंगला रावत एवं भोले जी महाराज को प्रेरित करने वाले नयारघाटी के समाजसेवी दिगमोहन नेगी द्वारा पलायन रोकने एवं अपनी भोली-भाषा गीत, खान-पान को जीवित रखने के लिए उतराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 10 नवंबर को अपने निवास स्थान चमोलीसैंण में “चाँठों का गीतकाँठों की कविता” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अथिति संजय शर्मा दरमोड़ा, अधिवक्ता दिल्ली हाईकोर्ट एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय गौसेवा रक्षामंच उतराखण्ड होंगे जबकि कार्यक्रम संयोजक दिगमोहन नेगी होंगे।

इस भव्य कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, मदन डुकलानं, गणेश खुगशाल ‘गणी”, ओम बधानी, हरीश जुयाल “कटुज”, गिरीश सुंदरियाल, ओमप्रकाश सेमवाल, सन्दीप रावत, राजेश मोहन खंतवाल, आशीष सुंदरियाल, जगमोहन बिष्ट आदि उत्तराखंड के जाने माने कवि एवं लेखक मौजूद रहेंगे। यह नयरघाटी का पहला ऐसा कवियों का संगम होगा जिसमे उत्तराखंड के तमाम गुणी कवि एक साथ सिरकत करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र में समाज के लिए प्रेरणा बने, समाजिक सरोकारो से वास्ता रखने वाले मोती बाग के कर्मयोगी किसान विद्यादत्त शर्मा, चकबंदी के प्रेरणास्रोत गणेश सिंह गरीब, लघु उद्योगपति, समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान, समाजसेवी एवं पत्रकार जगमोहन डांगी, पत्रकार अजय रावत, समाजसेवी भाष्कर द्विवेदी जैसे पहाड़ में सामाजिक सरोकारों से जुड़े शख्सियतों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य भी सम्मिलित होंगे।