स्टेयरिंग लॉक होने पर सड़क से नीचे झूली बस

उत्तरकाशी: ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोई’ वाली कहावत आज उत्तरकाशी के नजदीक गंगोत्री राजमार्ग पर उस समय चरित्रार्थ हुई जब तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अचानक स्टेयरिंग लॉक होने के कारण सड़क व खाई के बीच हवा में झूलने लगी। और बस चालाक की सूझ-बूझ से बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही यात्रियों से भरी एक बस का भटवाड़ी ब्लॉक के डबरानी से करीब 4 किमी आगे स्टेयरिग लॉक हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर जाने लगी। परन्तु बस चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ब्रेक लगाकर बस खाई में गिरने से रोक दिया। और इस तरह बस चालाक की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है और बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान बच गई। इस दौरान बस का आधा हिस्सा सड़क से बाहर हवा में झूल गया। दौरान चालक ने आनन-फानन में बस से उतरकर पीछे के पहियों पर पत्थर लगाकर सब को नीचे खाई में गिरने से बचा लिया। उसके बाद बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर उतरा गया। यात्रियों ने बस बाहर निकले पर ईश्वर और बस चालक का शुक्रिया अदा करते हुए राहत की सांस ली। बस 28 यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी से गंगोत्रीधाम जा रही थी।