car-accident-in-nainital

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल से एक दुखद घटना की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिनवार सुबह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी, गंगरकोट में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबिक दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार सवार चारों लोग जिला सहकारी बैंक, हल्द्वानी में कार्यरत थे और जागेश्वर धाम जा रहे थे। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी स्थित सहकारी बैंक में कार्यरत 4 कर्मचारी शनिवार की सुबह हल्द्वानी से सेन्ट्रो कार से जागेश्वर धाम के लिए निकले थे। गंगरकोट, सुयालबाडी़ के पास कार  अचानक अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे कोसी नदी की ओर जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन 108, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू ऑपरेशन कर कार सवारों को खायी से ऊपर निकाला। इस हादसे में श्याम पाल (हल्द्वानी) व अंकित दानू (पिथौरागढ़) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिनेश पांडे (कठघरिया) तथा कार चालक संजय मेहरा को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है।