landsliding-in-srinagar

श्रीनगर गढ़वाल:  उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में देर रात से हो रही तेज बारिश से भूस्खलन की ख़बरें आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को श्रीनगर और धारी देवी के बीच फरासू में हनुमान मंदिर के पास भूस्खलन होने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है। राजमार्ग बंद होने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। जिसकी वजह से बद्रीनाथ केदारनाथ के साथ-साथ हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए हैं। गुरुवार दोपहर करीब २ बजे हुई तेज बारिश के बाद यहां पर भूस्खलन होने से राजमार्ग बंद हो गया। राज मार्ग खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के कर्मचारी तो पहुंचे लेकिन लगातार हो रहे, परन्तु बारिश और रुक रुक कर हो रही लैंडस्लाइडिंग के चलते राजमार्ग खोलने में कर्मचारियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। वही लंबे जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बद्रीनाथ केदारनाथ हेमकुंड साहेब की ओर जाने वाले यात्रियों को पौडी चुन्गी से डायवर्ट कर देवलगढ़ व छाती खाल के रास्ते भेजना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

सड़क मार्ग के अभाव में आज भी मरीज को डोली से अस्पताल ले जाने को मजबूर ग्रामीण