chamrada-mahotsav

श्रीनगर गढ़वाल : खिर्सू ब्लॉक के चमराड़ा में आयोजित तीन दिवसीय पंथ्या दादा स्मृति महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष (श्रीनगर) पूनम तिवाड़ी द्वारा किया गया। उनके अलावा पालिका सभासद संजय फौजी, विनोद मैठाणी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

शनिवार को मेले के दूसरे दिन धरीगांव, कठूली, खंडाह श्रीकोट, चड़ीगांव, सुमाड़ी, खालू, चमराड़ा, सिगोरी, असिगी, जाख, नयालगढ़ गांवों की महिला मंगल दलों की टीमों ने मांगल गीतों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। शाम को स्टार गायक अमित सागर के गीतों की धूम रही। अमित सागर ने फुर्र घिन्दुड़ी.., रुटि फ्ंवा बाग रे, चैत का चैत्वालि आदि अपने सुपरहिट लोक गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

chamrada-mahotsav chamrada-mahotsav

जननायक पन्थ्या दादा स्मृति महोत्सव चमराड़ा स्वास्थय शिविर में मधुर नर्सिग होम श्रीनगर, राम चन्द्रा ओरो डेण्टल श्रीनगर और गंगा पैथालॉजी श्रीनगर द्वारा स्वास्थय शिविर में विभिन्न रोगों की जांच एवं परीक्षण किया गया। डा. केके गुप्ता के अनुसार 10 रोगियों के दाँत निकाले गये और लगभग 50 रोगियों को दवाई का वितरण किया गया. डा. एनएन गैरोला मधुर नर्सिग होम द्वारा लगभग 80 रोगियों का परीक्षण किया गया. जिसमें अधिकाशं रोगी शुगर, जोडो का दर्द, वीपी आदि से ग्रसित है। डा० गैरोला द्वारा दवाई और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. पंकज नौटियाल और राहुल थपलियाल गंगा पेथालॉजी श्रीनगर द्वारा 80 लोगों का शुगर टेस्ट किया गया। आयोजक समिति द्वारा डा० के के गुप्ता, एन एन गैरोला और पंकज नौटियाल और राहुल थपलियाल स्मृति चिन्ह और शॉल ओढाकर सम्मामित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुभाश पाण्डेय, कनिश्ठ प्रमुख भगवान सिंह, प्रधान चमराडा जीतेन्द्र धनाई, रंगकर्मी विमल बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन गायत्री, बृजमोहन बहुगुणा, सत्यदेव बहुगुणा, मनोज बिष्ट, कविता देवी, मुन्नी पाण्डेय, वासुदेव बहुगुणा, सुरजीत बिष्ट, एबीवीपी के सुधीर जोशी, समाजसेवी जयबलभ्म पंत, लखपत भण्डारी, अनूप बहुगुणा, हर्षपाति मियां, भानु बिष्ट, वीरेन्द्र जोशी, प्रेमलाल पाण्डे, श्रीमती मुन्नी पाण्डे, मुकेश काला,  प्रभाकर बाबुलकर, विमल बहुगुणा, मुकेश भण्डारी, इद्रमोहन काला, महिला मंगल दल चमराड़ा, ग्राम विकास समिति चमराड़ा, आदि उपास्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: जननायक पन्थ्या दादा महोत्सव का शुभारम्भ, पहले दिन रही किशन महिपाल के गीतों की धूम