देहरादून: उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून मे चल रही, आल इंडिया इकोले ग्लोबल उत्तराखण्ड स्क्वैश चैंपियनशिप तीसरे दिन इकोले स्कूल और दून स्कूल में खेले गए स्क्वैश चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में हरियाणा के रवि दीक्षित ने चार सेटस में गुरसिमर सिंह को 11- 6, 11- 2 , 7-11 और 11- 6 से हराया। वहीँ महिला वर्ग में छत्तीसगढ की़ अद्विका द्विवेदी ने राजस्थान की उमा चैधरी को 11- 1 से हराया। ऋतिका मल्होत्रा, सुनिधि पांडेय और अद्विका द्विवेदी ने इकोल ग्लोबल ऑल इंडिया उत्तराखंड स्क्वैश चैंपियनशिप के महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल जीतकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में चल रही चैंपियनशिप के सोमवार को खेले गए मुकाबलों मे महिला वर्ग में राजस्थान की ऋतिका और चंडीगढ़ की सुनिधि पांडेय को वॉकओवर मिला। तीसरे मैच में चंडीगढ़ की अद्विका द्विवेदी नेराजस्थान की उमा चैधरी को 11-1 से पराजित किया। अंडर-13 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उत्तराखंड के अंश तिवारी ने यूपी के उदय भारती को 11-9, 11-9, 11-6, यूपी के करन यादव ने महाराष्ट्र के धैर्य शाह को 9-11, 11-7, 11-7, 11-3, तमिलनाडु के अरिहंत ने उत्तराखंड के निश्चल द्विवेदी को 11-5, 6-11, 11-6, 11-6 और राजस्थान के अवलोकित सिंह ने राजस्थान के उदित मिश्रा को 7-11, 11-7, 11-2, 12-10 से शिकस्त देकर अंतिम चार मेंजगह बनाई। अंडर-15 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में चंडीगढ़ के एकम सिंह ने यूपी के वासुमन बैंसला को 11-8, 11-3, 11-0, चंडीगढ़ के इशान नय्यर ने तमिलनाडु के पार्थिव को 11-7, 11-6, 11-5 और यूपी के रचित नेदिल्ली के मौहम्मद समीर को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर श्री संजय वर्मा, वाईस प्रेजिडेंट उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन, श्री आर के एस डागर, जनरल सेक्रेटरी वाईस प्रेजिडेंट, उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन और एसोसिएशन के सदस्य श्री संचितडागर, श्री एन शुक्ल, श्री हरिओम त्रिपाठी, पोरुस गुप्ता, नितिन चैहान, अनिरुद्ध शुक्ला, नितिन श्रीवास्तव आदि सदस्य भी मौजूद थे।