cm-trivendra-amit-shah

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि व कुदरती आपदा से हुए नुकसान की स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर मौसम की मार से 32 लोगों की जान गई है। व प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 175 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश में आपदा की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है और उन्होंने केंद्र से हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया।


बतादें कि रविवार को सुबह करीब 4 बजे उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी के अन्तर्गत ग्राम माकुड़ी, आराकोट, मोल्ड़ा, सनेल गांव, टिकोची एवं दुचाणु जोटाई गोकुल में बादल फटने और मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन/बाढ़ से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4 लोग घायल हैं। वहीँ 5 लोग अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।