uttarakhand-police-bharti

देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने का अच्छा अवसर है। उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही सिविल, फायर और ट्रैफिक के 1700 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग में 1700 जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। साथ ही देहरादून में राज्य का पहला आर्थिक अपराध थाना और पंतनगर तथा हल्द्वानी में साइबर थाने खोलने को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा आईजी रेंज के आफिस परिसर में मल्टीपल बिल्डिंग बनेगी, जहां फायर, एसडीआरएफ और ट्रैफिक का मुख्यालय होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी। बैठक में कानून व्यवस्था, पुलिस आधुनिकीकरण सहित सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सीएम ने अपराध नियंत्रण को 20 पीसीआर वाहन खरीदने, विचाराधीन बंदियों का भोजन खर्च 100 रुपये करने, थाना विविध निधि बढ़ाने पर भी सहमति जताई। बैठक में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, गृह सचिव नितेश झा, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वी कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, आईजी एपी अंशुमान, आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति, आईजी जेल पीवीके प्रसाद, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, डीआईजी यातायात केवल खुराना, डीआईजी एसटीएफ रिद्धीम अग्रवाल, डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

शहीदों व उनके परिवारों पर आधारित फिल्म ‘‘युद्धवीर- द वारियर्स’’ की शूटिंग उत्तराखंड में