अंकित

रुद्रप्रयाग: पिछले 26 जून से लापता चल रहा रुद्रप्रयाग के खड़पतिया गांव का 14 वर्षीय अंकित नेगी, ऋषिकेश के एक होटल में मिला है। अंकित के मिलने के बाद उसके परिजनों ने राहत की साँस ली। अंकित के परिजनों ने अंकित की सकुशल बरामदगी पर जन अधिकार मंच, प्रशासन, पुलिस एवं मीडिया का आभार जताया है।

बुधवार को अंकित अपने परिजनों के साथ रुद्रप्रयाग पहुँचा। अभी वह सहमा हुआ और गुमसुम सा है। पूरी घटना भी नहीं बता पा रहा है। अंकित ने दबी आवाज में बताया कि उसे कुछ पता नहीं चल रहा था कि वह कहाँ जा रहा है। ऋषिकेश पहुँचने पर वह टैक्सी से उतर गया। यहाँ एक होटल मालिक उसे अपने साथ ले गया और वह होटल में काम करने लगा। सोशल मीडिया में अंकित की गुमशुदगी की पोस्ट देखकर होटल स्वामी ने किसी तरह उसके परिजनों से सम्पर्क किया।

अंकित की तलाश को लेकर जन अधिकार मंच की टीम ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से भी मुलाकात की थी। इसके बाद डीएम ने चमोली पुलिस को मामले में त्वरित कार्यवाही करने को कहा था। अंकित तहसील रुद्रप्रयाग की ग्राम पंचायत क्यूड़ी के खड़पतिया गांव का निवासी है। वह 26 जून को अपने ननिहाल बाड़व से अपने गाँव खड़पतिया के लिए निकला था। जब अंकित घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोज शुरू हुई। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था।

इसके बाद अंकित की तलाश के लिए जन अधिकार मंच ने सोशल मीडिया में मुहीम चलाई। फेसबुक पर हजारों की संख्या में अंकित की गुमशुदगी की पोस्ट शेयर होने पर होटल स्वामी तक भी पोस्ट पहुँच गई। इसके बाद होटल स्वामी ने अंकित के परिजनों से सम्पर्क कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया।