yuva-samiti-ghandiyaal

घंडियाल: पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक की युवा संगठन समिति घंडियाल हमेशा ही समाजिक सरोकारों से सम्बंधित कार्यो के लिए प्रयासरत रहती है। इसीक्रम में समिति के सदस्यों ने पहली बार “प्रयास हमारा सहयोग आपका” कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के कुछ सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले निर्धन एवं पितृहीन नैनिहालो के लिए आगामी रविवार 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे राजराजेश्वरी मंदिर घण्डियाल में निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण कार्याक्रम आयोजित किया जा रहा है।

क्षेत्रीय युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी ने बताया कि रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति को 20 निर्धन छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे से कुल 16 निर्धन  छात्रों को चयनित किया गया जिन्हें युवा समिति पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएगी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो सकते हैं। इसके साथ ही “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत लुप्त हो रही पहाड़ी लोकपर्व फूलदेई को जीवित रखने के लिए दो बालिकाओं को भी पुरस्कृत करेगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं निर्धन छात्रों की हौसलाअफजाई के लिए अपर शिक्षा निर्देशक प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसपी खाली, कर्नल रिटार्यड आंनद थपलियाल, शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन पटवाल अतिथि रूप में मौजूद रहेंगे। वहीँ विशिष्ट अथितियों में विजय शर्मा, बजाज ऑटो पौड़ी, राकेश पंवार, दिनेश रावत पौड़ी, स्क्वाड्रन लीडर (रिटायर्ड) यशपाल रावत, राजेन्द्र नैथानी पूर्व सैनिक,  हरी सिंह नेगी समाजसेवी अदि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

संरक्षक संजय सिंह,उपाध्यक्ष पूजा रावत,सचिव सोनम रावत,कोषाध्यक्ष दिवाकर नैथानी,सहसचिव कुमारी कंचन रावत,सदस्य श्रीमती पूजा रावत, श्रीमती नीतू लिंगवाल, आमन्त्रित सदस्य गयत्री देवी पटवाल अध्यक्ष महिला मंगल दल घण्डियाल, जसबीर रावत,मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी, संरक्षक मण्डल में श्री यशपाल रावत, राजेन्द्र नैथानी आदि मौजूद रहे।

देवभूमिसंवाद .कॉम के लिए जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

सड़कों पर उखड़ी डामर एवं गडढे दे रहे हैं दुपहिया वाहनों को हादसों का निमंत्रण