kabbaddi-pauri

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के रांसी खेल मैदान में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, गोला फेंक सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं आयोजित की गई। रविवार को ज्यादातर प्रतियोगिताओं में यमकेश्वर ब्लॉक का दबदबा रहा। आज के खेल परिणाम:

कबड्डी:

सव जूनियर कबड्डी के बालक वर्ग में यमकेश्वर विजेता तथा पौड़ी उपविजेता रहा। जबकि बालिका वर्ग में नैनीडांडा विजेता एवं थलीसैण उपविजेता रहा। प्राथमिक वर्ग कबड्डी के बालक वर्ग में यमकेश्वर विजेता तथा दुगड्डा उपविजेता रहा। जबकि बालिका वर्ग में दुगड्डा विजेता एवं पोखडा उपविजेता रहा।

खो-खो

खो-खो बालक व बालिका वर्ग में यमकेश्वर ने बाजी मारी

प्राथमिक बालक खो-खो में यमकेश्वर विजेता तथा खिर्सू उप विजेता रहा , वही बालिका वर्ग प्राथमिक खो-खो में भी यमकेश्वर विजेता रहा जबकि उपविजेता दुगड्डा रहा।

सव जूनियर बालक खो-खो यमकेश्वर विजेता, उपविजेता थलीसैण, जबकि सव जूनियर बालिका खो-खो में रिखणीखाल विजेता तथा दुगड्डा उपविजेता रहा।

shortput

गोला फेंक

सबजूनियर बालक गोला फेंक में यमकेश्वर के प्रकाश प्रथम स्थान पर रहे, जबकि दुगड्डा के अशोक द्वितीय स्थान एवं कोट के कौशव तृतीय स्थान पर रहे।

बैडमिंटन

बैडमिंटन बालक सिंगल में दुगडा के अखिल, बालिका में नैनीडांडा की रितिका, बालक युगल में नैनीडांडा के शिवांशु व सचिन, बालिका में रितिका व चारू की जोड़ी ने जीत हासिल की।

आज के निर्णायक मंडल में कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, ललित बिष्ट, प्रवीन नेगी, विपिन रांग,ड जितेन्द्र राय, बबीता रावत, अनुप काला, प्रकाश चौधरी, नवीन नेगी, धर्मेन्द्र नेगी, प्रताप राणा, उमा रौथाण, द्धिग्विजय तोमर, प्रमोद सिंह, मुकेश कुमार, कमल रावत, आयोजन में अरविंद कुमार दोहरे, संजय प्रकाश, मनोज जुगराण, दीपक नेगी, कुंवर राणा, मुकेश काला, महेश गिरि, भगत भण्डारी, प्रताप राणा, विपिन चौहान, मनमोहन चौहान, नवीन डोभाल, नवीन भट्ट, स्वदेश नेगी, राजेन्द्र पाल, भूपेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। संचालन शैलेश जोशी, महेश गिरि एवं भगत भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें:

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: कब्बड्डी में पाबौ ने पौड़ी को, जयहरीखाल ने कल्जीखाल को हराया