afganistan-vs-india world cup 2019

नई दिल्ली : अफगानिस्तान और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 28वां मुकाबला आज साउथैम्पटन के द रोज बाउल में खेला जा रहा है। आज सुबह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की साधारण सी टीम के सामने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाल असहाय नजर आये. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की शानदार पारी खेलने वाले टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा 10 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरे ओपनर केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 53 गेंदों में 30 रण बनाकर चलते बने. कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंदों में 67 रनों की बढ़िया पारी खेली. इसके अलावा केदार जाधव ने 52 रन बनाये. धोनी, पांड्या और विजय शंकर भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए. और इस तरह टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 224 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान को 50 ओवरों में 225 रनों की दरकार है.

टीम इंडिया का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजRB4s6s
लोकेश राहुल c Zazai b Mohammad Nabi305320
रोहित शर्मा b Mujeeb Ur Rahman11000
विराट कोहली c Rahmat Shah b  Nabi676350
विजय शंकर lbw b Rahmat Shah294120
महेंद्र सिंह धोनी st Ikram b Rashid khan285230
केदार जाधव c sub b Gulbadin Naib526831
हार्दिक पंड्या c Ikram Ali b Aftab Alam7900
मोहम्मद शमी b Gulbadin Naib1200
कुलदीप यादव not out1100
जसप्रीत बुमराह   not out1100
गेंदबाजOMRW
मुजीब उर रहमान100261
आफताब आलम71541
गुलबदीन नैब90512
मोहम्मद नबी90332
राशिद खान100381
रहमत शाह50221