team-india

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच कल बारिश और ख़राब मौसम के चलते रोक दिया गया था. क्रिकेट फैन्स के लिए खुसखबरी है कि यह मैच कल जहाँ पर रोक दियागया था, आज वहीँ से शुरू हो गया गया. बता दें कि कल न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 गेंद में 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे कि तभी तेज बारिश की वजग से मैच रोक देना पड़ा. उस समय न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रौस टेलर 67 रनों पर जबकि टॉम लेथम 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उम्मीद की जा रही थी कि न्यूजीलैंड की की टीम बाकी बची हुई 23 गेंदों में कम से कम 40 रन बनाकर टीम इंडिया को 250 रनों का टारगेट देगी. परन्तु भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र  28 रन देकर न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. और इस तरह न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकते पर 239 रन बनाये.

240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ख़राब रही हैं. पारी की शुरुआत में ही टीम इंडिया को एक के बाद एक 3 खटके लग गए हैं. टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक लगाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज हिट मैंन रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. अगले ही ओवर में ब्रेटली ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर टीम इंडिया को संकट में डाल दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज यहीं पर नहीं रुके. अगले ओवर में एक बार फिर मैट हेनरी ने दूसरे ओपनर केएल राहुल का विकेट लेकर टीम इंडिया कमर तोड़ दी है. अभी तक भारत ने 7 ओवरों में मात्र 10 रन बनाकर 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए है. और जिस हिसाब से  न्यूजीलैंड की गेंदबाजी हो रही है उसको देखकर तो लग रहा है कि अब यहाँ से टीम इंडिया का फाइनल में पुहुँचना बेहद मुश्किल है. हालाँकि क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है. इसके कुछ भी हो सकता है.

अभी अभी दिनेश कार्तिक के रूप में इंडिया का चौथा विकेट भी गिर चुका है. इस समय भारत के 26 रन पर 4 विकेट गिर चुके हैं. अब तो केवल किस्मत और बारिश ही इंडिया को हार से बचा सकती है. अगर 20 ओवर पूरे होने से पहले बारिश हो जाये तो ही हार टल सकती है.

न्यूजीलैंड 239/8 (50.0 ओवर)

टीम इंडिया 48/4 (16.3 ओवर) स्कोरबोर्ड

बल्लेबाजRB4s6sSR
लोकेश राहुल c टॉम लाथम b मैट हेनरी170014.29
रोहित शर्मा c टॉम लाथम b मैट हेनरी140025.00
विराट कोहली lbw b ट्रेंट बोल्ट160016.67
ऋषभ पंत* बैटिंग23363062.50
दिनेश कार्तिक c नीषम b मैट हेनरी6251024.00
हार्दिक पंड्या  बैटिंग11202056.25

अतिरिक्त रन – (b 0, lb 2, w 3, nb 0, Penalty 0) मौजूदा रन रेट – 2.86, R.R 5.67

आने वाले बल्लेबाज –  धोनी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

विकेट पतन – 4-1 (रोहित शर्मा 1.3), 5-2 (विराट कोहली 2.4), 5-3 (केएल राहुल 3.1), 24-4 (कार्तिक 10)

गेंदबाजOMRWECON
ट्रेंट बोल्ट621512.50
मैट हेनरी712333.29
लॉकी फर्ग्युसन2.30501.50

 

यह भी पढ़ें:

इंडिया vs न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: बारिश की वजह से मैच रुका, कल होगा बाकी मैच