virat-kohli

नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। 10 अक्टूबर से शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा सलामी बल्लबाज मयंक अग्रवाल के शानदार शतक की बदौलत तीन विकेट पर 273 बनाये। मैच का दूसरा दिन आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम रहा। विराट कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। कप्तान विराट कोहली, महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और वीरेन्द्र सहवाग के रेकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली ने अपने 81वें टेस्ट मैच की 138वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों और वीरेंदर सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं। यही नहीं कोहली ने कप्तान के तौर पर छह बार दोहरे शतक लगाते हुए सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। विराट बतौर कप्तान 9 बार 150+ का स्कोर कर चुके हैं।

इस शतक के साथ ही उन्होंने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। एक कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह 19वां शतक हैं। पोंटिंग ने भी एक कप्तान के रूप मे अपने करियर में कुल 19 शतक जड़े थे। दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से अब दूसरे पायदान पर काबिज हैं। एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक 25 शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ  के नाम है।

इस से पहले मैच के दूसरे दिन आज तीन विकेट पर 273 से आगे खेलते हुए कप्तान कोहली ने 254 रनों पर नाबाद  रहते हुए 601 रनों पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी. अजंक्य रहाणे ने 59 तथा रविन्द्र जड़ेजा ने 91 रनों की पारी खेलकर कप्तान कोहली का अच्छा साथ निभाया. ताजा समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 33 रनों पर अपने तीन विकेट गँवा दिए थे.

भारत Vs साउथ अफ्रीका स्कोरकार्ड

601/5 पारी समाप्ति  

मयंक अग्रवाल c Faf du Plessis b Kagiso Rabada 108, रोहित शर्मा c Quinton de Kock b Kagiso Rabada 14, चेतेश्वर पुजारा c Faf du Plessis b Kagiso Rabada 58, विराट कोहली not out 254, अजिंक्य रहाणे c Quinton de Kock b Keshav Maharaj, 59, रविंद्र जडेजा c Theunis de Bruyn b Senuran Muthusamy 91

बल्लेबाजी नहीं की – ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी

विकेट पतन – 25-1 (रोहित शर्मा 10), 163-2 (चेतेश्वर पुजारा 51), 198-3 (मयंक अग्रवाल 61), 376-4 (अजिंक्य रहाणे 117.2), 601-5 (रविंद्र जडेजा 156.3)

विराट के दोहरे शतकबनाममैदानसीजन
243श्रीलंकानई दिल्ली2017/18
235इंग्लैंडमुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)2016/17
213श्रीलंकानागपुर2017/18
211न्यू जीलैंडइंदौर2016/17
204बांग्लादेशहैदराबाद2016/17
200वेस्ट इंडीजनॉर्थ साउंड2016
200*साउथ अफ्रीकापुणे2019/20